रुद्रपुर। पूर्णागिरि से लौट रहे पांच कार सवार सड़क हादसे में घायल हो गए। कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घायलों को 108 से सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मंगलवार की अपराह्न चार बजे पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की सिसईखेड़ा में ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। कार में सवार शैलेंद्र कौशल पुत्र भरत लाल, रौनक पुत्र संजय कौशल, साधना पत्नी शैलेंद्र कौशल, रामप्रसाद पुत्र रामशरण, मनीष कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी फैजाबाद अयोध्या घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। साधना का सितारगंज में मायका है। हादसे की सूचना मिलते ही साधना के परिजन अस्पताल पहुंच गए। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।