अजमेर-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा ,दर्शन के लिए जा रही कार पलटी, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 1 गंभीर

Spread the love

अजमेर/मांगलियावास , राजस्थान के अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बुधवार रात भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना कट के पास देर रात करीब 2:15 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीडवाना जिले के चौसला गांव से पांच श्रद्धालु कार में सवार होकर सांवलिया सेठ और देवमाल्या जोधपुरिया देव के दर्शन के लिए निकले थे। उनकी वैगनआर कार अजमेर से ब्यावर की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में घुस गई और सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में चार की मौत, एक घायल
हादसे में सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत और कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। इनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (जेएलएन) में हुई। कार में सवार पांचवां युवक विमलेश (23) पुत्र कैलाश गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजे गए मोर्च्युरी
हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने के एएसआई हुकूम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल जेएलएन अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहन को थाने में ले जाया गया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा।
गांव में पसरा मातम
ग्राम पंचायत चौसला के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी युवक गांव के ही थे और दर्शन के उद्देश्य से निकले थे। दुर्घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *