कार बरामद, गायब युवकों की तलाश में जुटी रही टीमें
कोटद्वार दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप हुई थी कार दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप हुई कार दुर्घटना में लापता दो युवकों का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला। हालांकि, एसडीएआरएफ की टीम ने सिद्धबली मंदिर से करीब पांच सौ मीटर आगे खोह नदी में डूबी कार को बरामद कर लिया है। गुरुवार को पूरे दिन टीमें लापता युवकों की तलाश में जुटी रही।
मंगलवार दोपहर जिला बिजनौर में थाना कीरतपुर के अंतर्गत ग्राम भनेड़ा निवासी इसरार, ग्राम मेमन निवासी शहाबुद्दीन व मुशर्रफ, ग्राम बसेड़ा निवासी गुलशेर व वसीम दुगड्डा क्षेत्र की ओर घूमने आए। लेकिन, शाम को वापस लौटते हुए उनकी कार लालपुल के समीप खोह नदी में जा गिरी। दुर्घटना के दौरान कार की अगली सीट पर बैठा गुलशेर छिटक कर झाड़ियों में गिर गया, जिसे कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, ग्राम मेमन निवासी मुशर्रफ को घटना की रात रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। जबकि, ग्राम बनेड़ा निवासी इसरार का शव बुधवार सुबह सिद्धबली से करीब आधा किलोमीटर आगे नदी से बरामद किया गया। कार सवार शहाबुद्दीन व वसीम की तलाश में एसडीएअएफ लगातार प्रयास में जुटी हुई है। बुधवार शाम अभियान के दौरान टीम को सिद्धबली के नीचे खोह नदी के बीच फंसी कार भी दिखाई दी। लेकिन, बहाव तेज होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं, गुरुवार दोपहर कार बहते हुए सिद्धबली मंदिर से करीब पांच सौ मीटर आगे आ गई थी। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि लापता युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में अब टीम नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रही है।