देहरादून()। दून में अवैध रूप से संचालित हो रहे कार रेंटल सेंटरों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान एक सेंटर से दस्तावेजों के साथ निजी वाहनों की चाबियां जब्त की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने आईएसबीटी स्थित मुस्कान होटल के सामने वाली गली में संचालित सेंटर पर छापा मारा। विभाग को लंबे समय से इस संस्थान के अवैध संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से निजी वाहनों को कमर्शियल तौर पर किराए पर देने से संबंधित प्रपत्र, तीन वाहनों की चाबियां और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। मौके पर मौजूद कर्मचारी कार रेंटल का लाइसेंस या अन्य कोई विधिक दस्तावेज नहीं दिखा सके। पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान को अपना पक्ष रखने और यदि लाइसेंस हो तो उसे प्रस्तुत करने के लिए कार्यालय तलब किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में बिना परमिट और निजी नंबर प्लेट के व्यावसायिक उपयोग किए जा रहे वाहनों और अवैध रेंटल संस्थानों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।