3 घंटे में कार चोर को पकड़ा
नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने कार चोर को सूचना के तीन घंटे के भीतर पकड़कर पीड़ित को राहत दी। यह जानकारी देते हुए एसएचओ नई टिहरी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीते दिवस कोतवाली नई टिहरी में गणेश चौक निवासी गोपाल राम भट्ट ने लिखित तहरीर देकर बताया कि देर रात को उनका कार बस अड्डा नई टिहरी से चोरी हो गई है। जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। कार चोरी के मामले को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठन किया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित की सूचना के 3 घंटे के भीतर वाहन सहित आरोपी निवासी ग्राम कुट्ठा आदर्श सुमन पुत्र सबली दास को जसपुर रोड चंबा से पकड़ा। कार चोर को पकड़ने में एसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, कांस्टेबल संदीप कुमार और होमगार्ड प्रेम दत्त सकलानी से अहम भूमिका निभाई।