कार्ड उज्ज्वला संस्था ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Spread the love

पिथौरागढ़। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्ड उज्ज्वला संस्था की मुहिम लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रही है। संस्था के सदस्य जिले भर में गांव-गांव पहुंचकर जरूरतमंदों को राशन व मेडिकल उपलब्ध करवा रही है। धारचूला के दूरस्थ गांवों सहित अन्य इलाकों में पहुचंकर संस्था ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी। कार्ड उज्ज्वला संस्था के सचिव सुरेन्द्र आर्या ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए उनकी टीम जिलेभर के गांवों का भम्रण कर खाद्य सामाग्री बांट रही है। बीते दिनों उनकी टीम अस्कोट, बड़ालू, मनकटिया, पीपली सहित भारत-नेपाल सीमा पर बसे धारचूला के बुंगबुंग, बाराकोट पहुंची। इस दौरान उन्होंने 353 परिवारों को राहत सामाग्री बांटी। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए। आर्या ने कहा कि अब तक वे सैकड़ों लोगों तक मदद पहुंचा चुके हैं। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यहां गीता बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, सुनीता शर्मा, निर्मला पाण्डेय, महेश पाल, राजेन्द्र आर्या रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *