केलाखेड़ा में शिकायत सही पाए जाने पर गत्ता फैक्ट्री सील
काशीपुर। केलाखेड़ा के गांव लंकुरा में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण की शिकायत पर गठित संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर फैक्ट्री को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है। बीती 7 दिसंबर को एक व्यक्ति ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को लिखित शिकायत देकर कहा था कि गांव लांकुरा में गुरु पा के नाम से एक गत्ता फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस फैक्ट्री से काफी प्रदूषण फैल रहा है तथा सड़ा-गला मलवा भी शिकायतकर्ता के खेतों में जमा हो रहा है। यह भी आरोप था कि फैक्ट्री स्वामी दूषित पानी को खुले में छोड़ रहे हैं, जिससे कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इस शिकायत के आधार पर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने तहसीलदार अक्षय भट्ट के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट देने को कहा था। मंगलवार को तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इन लोगों ने मौका मुआयना किया। टीम ने फैक्ट्री संचालक से फैक्ट्री के कागजात मांगे, जिसपर फैक्ट्री मालिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इतना ही नहीं फैक्ट्री स्वामी शामिल खातेदारों का सहमति पत्र भी नहीं दिखा पाया। इस कारण से फैक्ट्री मुख्य रोलर मिल को टीम ने सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री को उच्च अधिकारियों के अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।
एसडीएम से शिकायत की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसपर टीम ने जांच के बाद आरोप सही पाए। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गत्ता फैक्ट्री को अगले आदेशों तक सील कर दिया गया है। -अक्षय भट्ट, तहसीलदार बाजपुर।