उत्तराखंड

केयर कालेज को मिला उतराखण्ड का बेस्ट नर्सिंग कालेज अवार्ड

Spread the love

हरिद्वार। केयर कालेज अफ नर्सिंग को राजधानी देहरादून स्थित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा़धन सिंह रावत ने उतराखण्ड के बेस्ट नर्सिंग कालेज का अवार्ड प्रदान किया है। इस अवसर पर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केयर कालेज अफ नर्सिंग द्वारा नर्सिंग शिक्षा में दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा स्वालम्बी भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीयों में सेवा, भाव, संस्कार पारम्परिक होते हैं। मानव सेवा हर व्यक्ति अपना धर्म मानकर करता है। सेवा के साथ-साथ रोजगार का अवसर देने वाला नर्सिंग कोर्स विशेष रूप से हमारे उतराखण्ड की बेटियों व महिलाओं के लिए बहुआयामी साबित हो रहा है। स्वास्थ शिक्षा मंत्री डा़धन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के शत प्रतिशत अवसर मिलने से उतराखण्ड के दूर-दराज क्षेत्रों में भी बेटियों व महिलाओं में नर्सिंग शिक्षा का महत्व बढ़ा है। आज बड़ी संख्या में बालिकाएं नर्सिंग शिक्षा में डिग्री व डिप्लोमा कोर्स कर अपना कैरियर बना रही हैं। केयर कालेज अफ नर्सिंग के एमडी राजकुमार शर्मा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डा़धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग कोर्स एक मात्र कोर्स है। जिसमे पढ़ाई के साथ साथ ही रोजगार के सैकडों अवसर खुल जाते है। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एएनएम, जेएनएम आदि कोर्स पूरा होते ही बच्चों के पास कम से कम 4-6 जगहों से जब के अफर होते है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कालेज की निदेशक प्रीतशिखा शर्मा, प्राचार्य शुभागिनि शर्मा सहित सभी फैकेल्टी व स्टाफ को दिया और बताया कि कलेज में आने के बाद हर बच्चे को एक परिवार का सदस्य मानकर आगे बढाया जाता है। जो हमे अपने काम मे बेहतर बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *