राबाइंका थत्यूड़ में करियर काउंसलिंग का आयोजन
नई टिहरी। राबाइंका थत्यूड़ में बालसखा प्रकोष्ठ की ओर से करियर काउंसलिंग के तहत परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को करियर संबंधी सुझाव के बारे में जानकारी दी गई। राजकीय बालिका इंटर कलेज थत्यूड़ में पीएनबी शाखा थत्यूड़ की ओर आयोजित परामर्श सत्र में बैंक शाखा प्रबंधक मनोज बिजल्वाण ने कहा जिस विषय में छात्रों की रुचि हो उसी को कार्यक्षेत्र में चुनकर लक्ष्य की ओर बढ़ाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से लगन और मेहनत करने को कहा। वन क्षेत्राधिकारी उदय गौड़ ने कहा ने कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को करियर को लेकर कई सुझाव भी दिये। वर्ष भर विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान, लेखन, निबंध, गायन, चित्रकला, संगीत और क्रीडा आदि प्रतियोगिता में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को पुरस्त भी किया। बालसखा प्रकोष्ठ के प्रभारी संगीता थपलियाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। मौके प्रधानाचार्य आरती चिटकारिया, उषा मेहरा,कुसुम पंवार, मनीशा चंद, मालती नौटियाल, रश्मि जोशी, पुष्प पाथोई, सुमित रावत, अन्नपूर्णा आदि मौजूद थे।