करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम आयोजित
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कालेज खरादी के सभागार में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए शनिवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान करियर काउंसलरों ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन दिये। करियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड़ दीपा सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा, शिक्षाविद् डायट प्रवक्ता बीके मिश्रा, पत्रकार सुनील थपलियाल, प्रधानाचार्य बदन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ड दीपा सिंह ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह भी मालूम होना चाहिए। कहा कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। डायट प्रवक्ता बीके मिश्रा ने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिंग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने पुलिस की नौकरी में जाने के गुर सिखाए तथा समाज मे नशे की बढ़ती प्रवर्ति को लेकर बच्चों को जागरूक किया। इस मौके पर पत्रकार सुनील थपलियाल, प्रधानाचार्य बदन सिंह, शिक्षक विनोद रावत, मदन पैन्यूली, राधेश्याम डोभाल, दिनेश कुमार, ध्यान सिंह, सुमन राणा , संतोष भट्ट, मीनाक्षी भंडारी, सीपी बडोनी, सुनील राणा, अनूप राणा, शुभम सेमवाल, प्रवीन बिष्ट थे।