छात्राओं को दी करियर संबंधी जानकारी
राजकीय इंटर कॉलेज धोबीधाट में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धोबीघाट में एक दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत से उसे पाने में जुट जाना चाहिए।
गुरुवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी पूनम कैन्थोला, वन दरोगा विनोद कुमार, अजय कैन्थोला, विक्की रॉय व अन्य कर्मचारियों ने भी शिरकत की। प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती ने विद्यालय के इण्टरमीडिएट छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के बारे में जानने, समझने व उन्हे अपने जीवन में अमल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी दिगम्बर सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर डॉ॰ सौरभ मिश्र, गोपाल सिंह बेदी, भारत सिंह नेगी, राम सिंह सिंगरौर, अवधेश मिश्रा, विनीता सेमवाल, रवीन्द्र कुमार, कुसुम डबराल, नरोत्तम रावत आदि आदि मौजूद रहे।
बॉक्स समाचार
शिविर में पढ़ाया अनुशासन का पाठ
राजकीय इण्टर कॉलेज धोबीघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान स्वयं सेवियों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष रीना देवी, अजय पाल सिंह, शोभा देवी, गजेंद्र सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।