छात्रों को दी कैरियर की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून स्थित नांदी फाउंडेशन के कैरियर परामर्श समिति ने छात्रों को कैरियर की जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. विपिन पंवार ने किया। सर्वप्रथम नांदी फाउंडेशन के कैरियर काउंसिलिंग परामर्श समिति के अधिकारी नवीन थपलियाल ने छात्रों को इंटरव्यू स्किल, बाडी लैंग्वेज, पर्सनल्टी डेवलेपमेंट, बैड हैबिट, स्ट्रेंथ स्किल की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डा. भारती, डा. सुनील दत्त, शूरवीर सिंह मौजूद रहे।