वैज्ञानिक आधार पर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विज्ञान में नवीन प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो गई है। इस मौके पर मुख्य वक्ता पर प्रो. हेमवती नंदन ने सौरमण्डल के निर्माण मे जुड़े हुए विभिन्न विषयों से पृथ्वी की उत्पत्ति एवं उसमें जीवन विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए पृथ्वी की विकास यात्रा का वर्णन किया। वहीं प्रो. नरेन्द्र सिंह ने हिमालय में प्रदूषण की स्तिथि एवं प्राकृतिक आपदाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास होना चाहिए, लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक आधार पर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।
शुक्रवार को संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, मुख्य वक्ता गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्रो. हेमवती नंदन, नैनीताल के प्रो. नरेंद्र सिंह, आईएनएसटी मोहाली के प्रो. आकाश दीप, एनआईटी जालंधर के डॉ. प्रवीन मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी राजवंशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक मंहत दलीप रावत ने सनातन धर्म में विज्ञान की महत्ता जानकारी देते हुए छात्रों को विज्ञान शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर संगोष्ठी संयोजक डॉ. कमल कुमार, आयोजन सचिव डॉ. शुभम काला, प्रो. यूसी गैरोला, प्रो. अरूण रावत, प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. सीमा रावत. डॉ. विनोद रावत आदि मौजूद थे।