भूमि विवाद में पांच महिलाओं समेत 11 के खिलाफ मुकदमा
रुद्रपुर। कैलाशपुरी में नौ नवंबर को भूमि विवाद में हुए संघर्ष में पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अजय कुमार निवासी कैलाशपुरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ नवंबर को उसके घर से फोन आया कि दीपक कुमार पुत्र काशीनाथ, काशीनाथ पुत्र टेदी, पुष्पा पुत्री काशीनाथ, सुनीता पत्नी दीपक कुमार, सत्यनाराण पुत्र टेदी, राहुल कुमार, विकास कुमार, उमाशंकर पुत्र सत्यनारायण, बबली पुत्री सत्यनारायण, सीमा पत्नी राहुल कुमार, खुशबू पत्नी उमाशंकर निवासी ग्राम कैलाशपुरी उसकी भूमि पर दीवार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जब उसकी माता फूला देवी व भाई अशोक ने दीवार बनाने से मना किया तो धारदार हथियारों, व लाठी-डंडे से माता फूला देवी, पिता सुग्रीव प्रसाद, भाई अशोक कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को जब अस्पताल ले गए तो दीपक कुमार, राहुल कुमार, उमाशंकर, विकास कुमार, सत्यनारायण, खुशबू, सीमा व दो अन्य ने अस्पताल में भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल होकर वह भी बेहोश हो गया। पुलिस ने दीपक कुमार, काशीनाथ, पुष्पा, सुनीता, सत्यनारायण, राहुल कुमार, विकास कुमार, उमाशंकर, बबली, सीमा, खुशबू के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।