ट्रस्ट की संपत्ति बेचने के आरोप में 12 पर केस
हरिद्वार। महंत रघुवंशपुरी कौरा देवी ट्रस्ट की संपत्ति को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का मामला सामने आया है। ट्रस्ट सचिव ने कोर्ट के आदेश पर न्यायिक सेवा में कार्यरत एक कर्मचारी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में महंत रघुवंशपुरी कौरा देवी ट्रस्ट के सचिव और ट्रस्टी विशाल शर्मा निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला ने बताया कि भीमगोड़ा हरकी पैड़ी मार्ग पर माहेश्वरी भवन के नाम से ट्रस्ट की संपत्ति है। आरोप है कि संपत्ति को हड़पने के लिए विशाल गौड़ ने साजिश रचते हुए सुनील कुमार माहेश्वरी, चंदा माहेश्वरी, सुमिष्ठा माहेश्वरी, अशीम माहेश्वरी, सुधा, नीरज माहेश्वरी, राजन कुमार, अमित माहेश्वरी निवासीगण अमृतसर पंजाब के साथ मिलकर एक पुरानी डील को आधार बनाकर दस्तावेज तैयार किए। आरोप है कि उसके बाद अपने जीजा प्रवीन कुमार शर्मा के हक में अमृतसर पंजाब में एक फर्जी मुख्तारनामा भी कर दिया। मुख्तारनामे का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी अधिकार के संपत्ति का फर्जी बैनामा हरिद्वार तहसील में नवंबर 2022 को निर्मल गौड़, दूसरा 10 अप्रैल 2023 को अश्वनी गौड़ व विशाल गौड़ के हक में कर दिया।
आरोप है कि संपत्ति खरीदने के लिएाषिकेश की एक बैंक शाखा में कार्यरत कर्मचारी के साथ मिलकर लोन भी ले लिया। आरोप है कि न्यायिक सेवा में कार्यरत विशाल गौड़ ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए ट्रस्ट की संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से उसे झुठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दे रहा है। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी विशाल गौड़, अश्वनी गौड़ उसकी पत्नी निर्मल गौड़ निवासीगण सुशीला भवन गुसांई गली भीमगोड़ा, प्रवीन कुमार शर्मा निवासी गुसांई गली भीमगोड़ा, चंदा महेश्वरी, सुनील कुमार महेश्वरी, सुमिष्ठा महेश्वरी, सुधा, अशीम महेश्वरी निवासीगण अमृतसर पंजाब, नीरज महेश्वरी निवासी गोपाल मंदिर शास्त्री नगर मजीठा रोड अमृतसर पंजाब, राजन कुमार, अमित महेश्वरी निवासीगण पुरानी लक्कड़मंडी अमृतसर पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।