पुलिस टीम पर फायर झोंकने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा

Spread the love

रुद्रपुर। नानकमत्ता में सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए जसवन्त सिंह उर्फ जस्सी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उसके पास 103.69 ग्राम स्मैक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। एसओ उमेश कुमार की ओर से आरोपी जस्सी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पर नानकमत्ता, खटीमा समेत चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। खटीमा व चम्पावत कोतवाली में वांटेड है। सोमवार की रात्रि में नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार की टीम पर सुनखरी रोड पर आम के बगीचे के पास रोकने पर बाइक सवार ने पांच फायर झोंक दिए। जवाबी कर्रवाई में उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी का नानकमत्ता थाना के पास से 103.69 ग्राम स्मैक, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक सलीम निवासी बहेड़ी से लाता है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नानकमत्ता पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। जसवंत सिंह पर नानकमत्ता, खटीमा कोतवाली, चम्पावत कोतवाली में लंबा आपराधिक इतिहास है। बताते हैं कि उसने मुखबिरी की आशंका में एक व्यक्ति के मुंह में गोबर ठूंस दिया था। इसके अलावा नानकमत्ता थाने में वर्ष 2017 में अवैध असलहे रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। वर्ष 2019 में बिना लाइसेंस हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। इसी वर्ष लूट व जानलेवा हमले के मामले में नामजद हुआ। वर्ष 2023 में मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक गतिविधियों व नशा तस्करी में शामिल रहता है। आरोपी ने नशे की तस्करी में खटीमा से लेकर चम्पावत तक जाल बिछाया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि एक पखवाड़े पहले चम्पावत पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन वह फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *