हादसे में मौत के मामले में डंपर चालक पर केस
काशीपुर। बाइक सवार दूधिया को टक्कर मारने के आरोपी डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी शमशेर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी की सुबह करीब सात बजे उसका बड़ा भाई सुखविंदर सिंह बाइक से दूध लेकर बेचने के लिए जा रहा था। चौती चौराहे के पास डंपर चालक ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुखविंदर को बाजपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जहां मुरादाबाद के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां 12 मार्च को उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।