धोखाधड़ी में चार बैंक कर्मियों समेत आठ के खिलाफ केस
काशीपुर। फर्जी दस्तावेजों पर लोन स्वीत कराने के मामले में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक ने चार बैंक कर्मियों और चार दलालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, शाहकोट जालंधर (पंजाब) निवासीाषि ओसवाल पुत्र कमल कुमार जैन ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि कुमार किशोर निवासी जसपुर खुर्द, अनीता निवासी न्यू आवास विकास, राजपाल निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी, हर सिंह निवासी केवी टाइल एवं विशाल कुमार निवासी पीपलगांव ने उनके बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। सभी आवेदन सत्यापन के लिए बैंक कर्मी मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार पुत्र पाल सिंह को भेजे गए। संजीव ने केस सत्यापित कर दिए। इसके बाद क्रेडिट आफिसर ने हर सिंह को 10 लाख, विशाल को 15 लाख, अनीता को 3 लाख रुपये, राजपाल कुबेर को 26 लाख और कुमार किशोर को 9़50 लाख रुपये स्वीत कर दिए। बाद में पता चला कि लोन लेने वाले हर सिंह, विशाल सिंह, अनीता, कुबेर और कुमार किशोर ने आवेदन के साथ अपने बैंक स्टेटमेंट और वेतन प्रमाण पत्र कूटरचित ढंग से बनवाए थे। लोन प्राप्त करने वालों ने नोटिस भेजने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। ओसवाल की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के सेल्स एक्जीक्यूटिव सुमेग मेहरा, चंद्र किशोर झा, प्रदीप कुमार शर्मा और वेरिफायर संजीव कुमार के अलावा कुंडेश्वरी निवासी हरदेव, लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी सुरजीत, जुड़का नबंर दो निवासी जीत सिंह व मुकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।