हरिद्वार(। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न करने और घर से बाहर निकलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति सहित आठ ससुरालयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तबस्सुम निवासी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर हाल आन्नेकी-हेत्तमपुर, थाना सिडकुल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इसी साल 26 मई को सलमान पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला झोझगान, पुरकाजी से गंगा फार्म हाउस, बहादराबाद में हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी में उसके मायकेवालों ने लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए और कार सहित सभी जरूरी सामान दिया। इसके बावजूद पति सलमान, ससुर यामीन, सास मीना, जेठ नवाब और गुलबहार, जेठानी रेशम, ननंद गुलिस्ता व ननदोई आशु निवासी ग्राम मुण्डियाकी, मंगलौर लगातार पैसों की मांग करने लगे।