हरिद्वार। बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ अब खुद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी की उम्र कम बताने के लिए एक फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला एसआई मनीषा नेगी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया कि सुनब्बर पुत्र वसीर निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल ने 13 अप्रैल 2025 को सिडकुल थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 2 अप्रैल को दुकान से सामान लेने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि अरविंद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पिता की तहरीर पर थाना सिडकुल में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।