दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच के खिलाफ केस
काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये व बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर ससुरालियों ने एक विवाहिता से मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवास विकास निवासी प्रियंका पुत्री ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 14 दिसंबर 2022 को उसका विवाह देहरादून निवासी जसवन्त धीमान पुत्र हंसराज धीमान के साथ हुआ था। शादी में दिये सामान से पति जसवन्त व ससुराली खुश नहीं थे। वो दहेज में पांच लाख रुपये और मोटरसाईकिल की मांग को लेकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। 18 मार्च 2023 को पति जसवंत राज धीमान, ससुर हंसराज, सास आशा रानी, बहन कमलराज, देवर कुलवंत राज ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।