रुद्रपुर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम धूमखेड़ा, नानकमत्ता निवासी मंजीत कौर पत्नी मंगत सिंह ने दी तहरीर में बताया कि एक सितंबर की रात उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह घर पर ही थी। उसके जीजा राकेश सिंह, राज कौर और मंजीत सिंह उसके घर आए हुए थे। इस बीच उसके ससुर और पति के बीच नोकझोंक हो रही थी। इस दौरान पड़ोसी परमजीत सिंह पुत्र सती सिंह हाथ में लोहे की सरिया लेकर वहां पहुंच गया। उसके साथ सिमरन कौर, परमजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह, रानो कौर पत्नी परमजीत सिंह और बलदेव सिंह भी डंडे लेकर घर में आ गए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि परमजीत सिंह ने उसके पति के सिर पर लोहे की सरिया से वार किया, लेकिन घर में मौजूद मेहमानों ने बीच-बचाव कर उसे बचा लिया। नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।