धोखाधड़ी से जमीन बेचने में महिला समेत चार पर केस
रुड़की। रुड़की में रह रही दरगाहपुर की महिला की खेती की कीमती जमीन किसी दूसरी महिला ने खुद मालिक बनकर बेच दी। साल भर बाद असली मालिक वहां पहुंची, तो उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई। महिला ने जमीन के खरीदार, दो गवाह और बैनामा करने वाली अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरगाहपुर, लक्सर निवासी कुरमला देवी अपने पति विक्रमलाल की मौत के बाद कई साल से बच्चों सहित रुड़की में रह रही है। गांव में उसकी पांच बीघा कीमती जमीन है। राजस्व अभिलेखों में यह जमीन उसके नाबालिक बेटे रुद्र के अभिभावक के तौर पर उसके नाम दर्ज है। उसकी सहमति से इस जमीन पर उसके देवर खेती करते थे, जिसका हिस्सा वे महिला को देते आ रहे थे। कुरमला भी 2, 3 महीने में गांव आती रहती थी। पिछले दिनों बीमार होने की वजह से वह साल भर तक गांव नहीं जा सकी। ठीक होने पर दो-तीन दिन पहले वह गांव में जमीन पर गई, तो वहां दीपक कुमार पुत्र जगरोशन लाल निवासी श्याम नगर, रुडकी खेती करता मिला। पूछने पर उसने बताया कि उसने कुरमला देवी से जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा कराया है। इस पर वह भौंचक्की रह गई। बाद में उसने लक्सर रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर अभिलेख देखे, तो पता चला कि अज्ञात महिला ने कुरमला देवी के नाम का फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लगाकर भूमि का गलत बैनामा किया है। इसके बाद कुरमाला कोतवाली पहुंची, और खरीदार दीपक, बैनामे के दो गवाह सरफराज पुत्र लाला निवासी आजाद नगर रुडकी, साजिद पुत्र खलील निवासी मौ तेलीयान, कस्बा झबरेड़ा तथा बैनामा करने वाली महिला के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तीन नामजद और एक अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।