अफीम की खेती करने पर भू स्वामी के खिलाफ मुकदमा
उत्तरकाशी। मोरी ब्लक के फिताड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अफीम की अवैध खेती करने पर पुलिस और राजस्व विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फसल को नष्ट कर भूस्वामी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को सीओ प्रशान्त कुमार की देखरेख में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत एवं नायब तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल की टीम फिताड़ी गांव पहुंची और गांव के माई थातरा तोक मे 0़025 हेक्टेयर भू-भाग पर उगाई गई अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं अफीम की खेती करने वाले भूस्वामी रणवीर सिंह पुत्र जयष्ण के विरुद्घ थाना मोरी में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। थानाध्यक्ष कठैत ने बताया कि मामले मे अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम में नवीन कुमार, श्याम बाबू, नितेश बिजल्वांण, महिदेव सिंह, गणेश राणा आदि मौजूद रहे।