डोडा पोस्त की खेती करने पर एक के खिलाफ केस
नई टिहरी। थाना र्केपटी पुलिस ने डोडा पोस्त की खेती करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मौके पर पोस्त की खेती को नष्ट किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी पुलिस एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही कर सीएम धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त करने के अभियान का आगे बढ़ाने का काम कर रही है। जिसके तहत पोस्त की खेती की सूचना पर थाना र्केपटी पुलिस ने चौकी नैनबाग क्षेत्रार्न्गत ग्राम खशोंशी के पास अफीम की खेती पकड़ी। जहां पर पुलिस ने चिकित्साधिकारी डा़ रितिका को मौक पर बुलाकर राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम खंशोशाी निवासी अरविंद सिंह राणा पुत्र स्व़ तारा सिंह राणा के विरुद्घ थाना र्केपटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चिकित्साधिकारी डा़ रितिका के निर्देशन में मौके पर ही डोडा पोस्त की खेती को नष्ट करने का काम किया गया। कार्यवाही के दौरान एसओ र्केपटी थाना अमित शर्मा, एसआई बलबीर रावत, एसआई सत्येंद्र नेगी, पुष्कर सिंह, मीना तोमर, आनंद नौटियाल, अंकित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।