हेल्पर की मौत मामले में स्कूल बस के चालक पर केस
चम्पावत। निजी स्कूल की बस से गिरकर हेल्पर की मौत मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गत 27 नवंबर को स्कूल बस से गिरकर हेल्पर की मौत हो गई थी। खूना निवासी प्रकाश सिंह बोहरा ने बस चालक जमन सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। तहरीर में प्रकाश सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र राहुल सिंह बोहरा खूना-मानेश्वर स्थित गुरुकुलम स्कूल में काम करता था। 27 नवंबर को बच्चों को छोड़ने गई स्कूल बस संख्या यूके 03 पीए 0051 में राहुल चम्पावत आया था। आरोप लगाया कि विद्या मंदिर के समीप बच्चों को उतारने के दौरान चालक जमन सिंह ने लापरवाही से वाहन पीछे किया। टक्कर लगने से राहुल जमीन में गिर गया। वाहन का टायर शरीर में चढ़ने से राहुल की मौत हो गई। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक जमन सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।