सात पेट्रोल पंप कर्मियों पर मुकदमा

Spread the love

ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित खंडगांव पुलिया के पास एक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने के दौरान मारपीट हो गई। आरोप है कि बाइक सवार दो लोगों से साथ पेट्रोल पंप के सात कर्मचारियों ने मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रायवला पुलिस के मुताबिक शेरुपुर कठिया, पथरी, हरिद्वार निवासी शेरपाल और साथी सतनाम किसी काम के लिए रायवाला क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान खांड गांव के नजदीक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाते वक्त नोकझोंक हो गई। आरोप है कि सात पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें जमकर पीटा। वह किसी तरह से उनके चंगुल से टूट कर भागे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323 और 504 के तहत मुकदमा पंजीत कर लिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अज्ञात कर्मचारियों की पहचान के लिए खंगाला जा रहा है। जलद आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *