घर में घुसकर मारपीट, सात के खिलाफ मुकदमा
रुद्रपुर। बच्चों के बीच हुए झगड़े का विवाद परिवारों के बड़े लोगों में पहुंच गया। देर रात्रि मारपीट में वृद्घा गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द राम निवासी ग्राम ड्यूढी के अनुसार गत मध्य रात्रि में दो पक्षों में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था। इसमें दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और लाठियां चलने लगी। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा दिया। आरोप लगाया कि रात्रि में लाला राम, रामबहादुर, राजेश कुमार, करन राठौर, सुरेश कुमार, शंकर, राजेन्द्र लाठी डंडा, तलवार, बंदूक लेकर घर में घुस आए और चचेरा भाई कमल के साथ मारपीट की। कमल को बचाने के लिए वृद्घ मां गई तो उन्हें बेरहमी से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ केसी आर्या ने बताया कि पुलिस ने धारा 147, 341, 323, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।