गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चार डायरेक्टरों समेत छह पर केस
रुद्रपुर)। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के एक सेवादार ने जातिसूचक शब्द कहने व धमकाने का आरोप लगाते हुए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चार डायरेक्टरों समेत छह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सेवादार जोगिन्दर सिंह पुत्र करनैल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 जनवरी को मजहबी सिख महासभा के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राम पिपलिया पिस्तौर निवासी जरनैल सिंह ने एक अडियो अपलोड की। इसी ग्रुप में वह भी मेंबर है। अडियो में कुछ समाज के लोगों को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब से निकालने की बात कही है। उसने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर हरभाग सिंह, प्रीतपाल सिंह, निर्मल सिंह, हंसपाल सिंह के अलावा गुरमुख सिंह पर बदसलूकी व बेइज्जती करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ड़ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने जरनैल सिंह समेत सभी छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।