शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने आरोपी और उसकी पत्नी पर केस
देहरादून। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ गढ़ी र्केट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर केस की जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही उसके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर र्केट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि चार महीने पहले वह अंकुल तोमर नाम के युवक के संपर्क में आई। आरोप है कि उसने शादी का झांसा दिया। इसके बाद लगातार उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो मांग में सिंदूर भरकर फोटो खिंच ली। आरोप है कि इसके बाद गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात करने का दबाव बनाते हुए मारपीट की। इस बीच पीड़िता को पता लगा कि आरोपी पहले से विवाहित है और उसकी पत्नी का नाम शैला है। आरोप है कि शैला से संपर्क हुआ उसने पति का सपोर्ट किया और उसे देख लेने की धमकी दी। पीड़िता आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अप्रातिक यौन संपर्क भी बनाए। पुलिस ने आरोपी अंकुल और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।