बिल्डर को ब्लैकमेल कर एक करोड़ मांगने के आरोपी पर केस

Spread the love

देहरादून। शहर के एक बिल्डर को सोशल मीडिया पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि आरोपी ब्लैकमेलिंग के जरिए उनसे करीब 17 लाख रुपये वसूल चुका है। अब उसने एक करोड़ रुपये की मांग कर दी है। पीड़ित की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला संतोष सिंह कुंवर के मुताबिक तहरीर में जीएमएस रोड स्थित नवयुग एंक्लेव निवासी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वह आरए कंस्ट्रक्शन फर्म में पार्टनर हैं। जिसका कार्यालय हाथीबड़कला स्थित दून-वन कॉम्प्लेक्स में है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्योम शर्मा जो मूल रूप से दाबकी गुज्जर, चिलकाना, बड़गांव सहारनपुर (यूपी) का रहने वाला है और वर्तमान में प्रेमनगर में रहता है, पिछले कुछ समय से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि व्योम शर्मा खुद को रियल एस्टेट एजेंट बताता है। उनकी फर्म का उससे कोई व्यापारिक करार नहीं है। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम और फेसबुक) पर उनके और उनकी फर्म के खिलाफ झूठे और अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर उनकी साख को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आरोप है कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट को बदनाम किया जा रहा है। बिल्डर से आरोपी 17 लाख रुपये ले चुका है। एफआईआर के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग कर दी। आरोपी ने धमकी दी कि अगर पैसा नहीं मिला तो वह फर्म को बर्बाद कर देगा। डराया कि उसे अपराधियों का संरक्षण प्राप्त है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़ित के व्हाट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश और वीडियो क्लिप भेजे जा रहे थे। परेशान होकर बिल्डर ने बीते 17 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी। शुरुआती जांच के बाद मंगलवार को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी व्योम शर्मा के खिलाफ जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाईं को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *