प्रॉपर्टी डीलर की मौत मामले में तीन पर केस
ऋषिकेश। अठूरवाला में प्रॉपर्टी डीलर की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पीड़ित ने शिकायत में पति के प्रताड़ित और मारपीट करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक डोईवाला स्थित अठूरवाला निवासी विनीता रमोला ने तहरीर दी। बताया कि उनके पति कर्मेंद्र रमोला छह नवंबर को आत्महत्या की घटना से पहले काफी परेशान चल रहे थे। इसी बीच उन्होंने मारपीट और जान से मारने की धमकी का भी जिक्र किया। आरोप लगाया कि राजेंद्र सिंह नेगी, भूपेंद्र मेहर और अमित नेगी ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि 52 वर्षीय कर्मेंद्र रमोला का शव छह नवंबर को उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद जौलीग्रांट निजी अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।