छोटा हाथी में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस

Spread the love

रुड़की। नारसन कस्बे में सोमवार देर रात को ट्रैक्टर-ट्राली और छोटा हाथी की टक्कर में छोटा हाथी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नरेश कुमार निवासी उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार देर रात उसका भाई विष्णु कुमार छोटा हाथी में सवार होकर अपने चचेरे भाई जयकरण के साथ किसी कार्य से जा रहा था। जब वह नारसन कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने छोटा हाथी को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जयकरण को गंभीर चोटें आईं है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल जयकरण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नरेश कुमार की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *