पर्यटकों के अभद्रता और मारपीट पर दो खिलाफ केस
नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों के साथ अभद्रता एवं मारपीट किए जाने के आरोप में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली के पर्यटकों की ओर से मल्लीताल कोतवाली में इस आशय की तहरीर दी गई है। गाजियाबाद निवासी हरिहर शरण त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। वह अपनी गाड़ी से नयना देवी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान मल्लीताल क्षेत्र में सड़क से गुजर रहे दो राहगीरों ने पर्यटक के हर्न बजाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। युवकों ने पर्यटकों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। यही नहीं जब पर्यटक व उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध जताया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। युवकों पर आरोप है, कि उन्होंने महिला पर्यटकों के साथ हाथापाई की। मारपीट के दौरान पर्यटक दंपति को चोटें आई हैं। पर्यटक ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पर्यटक की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्हें खोज लिया जाएगा। जिसके बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।