ऋषिकेश()। जमीन के विवाद के मामले में यू-ट्यूबर व उसके साथी पर धमकी देकर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी केशव थलवाल और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अरविंद मेहरा निवासी रानीपोखरी ने तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी पत्नी रेखा मेहरा के नाम से वर्ष 2011 में लिस्ट्राबाद में 974 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। साल 2023 में एक महिला ने उस पर हक जताते हुए विवाद किया। हरियाणा से कुछ लोगों को बुलाकर संपत्ति पर लगा गेट क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी देहरादून से की थी। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट की ओर से यथास्थिति का दिया गया है। अरिवंद ने बताया कि गत 11 जनवरी को केशव थलवाल एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनके घर पहुंचा। आरोप है कि उसने खुद को एक चैनल का पत्रकार बताते हुए जमीन छिनने का डर दिखाया। इसकी एवज में दो लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर पत्नी रेखा के साथ केशव और उसके साथी ने बदसलूकी की। मांग पूरी नहीं होने पर बदनाम कर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी केशव थलवाल निवासी ग्राम कुराण लंबगांव टिहरी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।