कीर्तिनगर में बाल काटने पर नाई पर केस
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कीर्तिनगर बाजार में प्रतिबंध के बावजूद एक व्यक्ति हेयर कटिंग सैलून खोलकर लोगों के बाल काट रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी बारबार के खिलाफ आईपीसी, आपदा प्रबंधन एवं महामारी एक्ट में केस दर्ज कर दिया। कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान में कोविड गाइडलाइन के चलते हेयर कंटिंग सैलून खोलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद अंबेडकर पार्क के समीप फरीद अहमद लोगों के बाल काट रहा था। जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। जबकि बाल कटवाने बैठे दो लोगों का सोशल डिस्टेसिंग में चालान किया।