हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी आर्य नगर में गेट लगाने को लेकर एक बिल्डर ग्रुप और स्थानीय परिवार के बीच विवाद मारपीट हो गई। आरोप है कि निर्माण का विरोध करने पर बिल्डर ग्रुप से जुड़े कर्मचारियों ने घर के बाहर बुजुर्ग और उनकी बेटी के साथ हाथापाई की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आर्य नगर के सोंधी नर्सिंग होम वाली गली निवासी आयुषी अरोड़ा ने बताया कि शनिवार दोपहर उनके घर के बाहर अचानक त्यागी एंड एसोसिएट्स से जुड़े करीब 10-15 लोग पहुंचे और गेट लगाने लगे। जब उनके पिता संदीप अरोड़ा ने इसका विरोध किया और बताया कि यह निर्माण उनके निजी क्षेत्र में हो रहा है, तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि बिल्डर पक्ष के लोगों ने पहले उनके पिता को जबरन घर से बाहर खींचा और फिर बुरी तरह पीटा।