जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थाना पैठाणी पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में ग्राम कुचोली, पोस्ट ऑफिस गडोली, थाना पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पैठाणी पर वादी अभिषेक सिंह नेगी पुत्र डब्बल सिंह नेगी उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड थलीसैण व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व. प्रताप सिंह अवर अभियन्ता विद्युत वितरण उपखण्ड थलीसैण ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई की गत 11 नवंबर को ग्राम कुचोली विद्युत चैकिंग की गई। इस दौरान ग्राम कुचोली, पोस्ट ऑफिस गडोली, थाना पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी गुलाब सिंह पुत्र मदन सिंह, पदम सिंह पुत्र कुवर सिंह, हर्ष सिंह पुत्र केशर सिंह, सुधामा सिंह पुत्र बेलन सिंह, दीवान सिंह पुत्र धन सिंह, दीवान सिंह पुत्र दर्शन सिंह द्वारा बिना किसी वैध विद्युत संयोजन के एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही है। जिस पर थाना पैठाणी पर उक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी विवेचना अपर उपनिरीक्षक आनन्द सिंह खरोला द्वारा सम्पादित की जा रही है।