रुड़की। झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर ग्राम साबतवाली के निकट तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम डेलना निवासी परविंदर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अगस्त की रात लगभग नौ बजे उसका चाचा सिताब सिंह बाइक से झबरेड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम साबतवाली के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिताब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई थी। पीड़ित ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।