वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीनगर गढ़वाल : तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि तहरीर में श्रीनगर निवासी नरेश चन्द खंडूड़ी ने कहा कि बीते 1 जुलाई को करीब 10.30 बजे उनके पिताजी देवेश्वर प्रसाद निवासी श्रीनगर एसबीआई के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल सड़क पार करते समय वाहन ने टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर वाहन चालक कार्तिक बहुगुणा पुत्र दिगंबर निवासी क्यार्क नाला रुद्रप्रयाग के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। बताया कि घटना की विवेचना अपर उपनिरीक्षक संजय पुंडीर को सौंपी गई है। (एजेंसी)