दो पक्षों में मारपीट, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

विकासनगर। जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहे दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारधार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से हसनदीन निवासी ढकरानी ने तहरीर दी है। हसनदीन ने बताया कि बीते शुक्रवार को उसका पुत्र हसीन जुमे की नमाज आदकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान शमीम पुत्र नजीर, वसीम पुत्र नजीर, शब्बीर पुत्र अलीहसन और राहिल पुत्र शब्बीर निवासीगण वार्ड दस ग्राम ढकरानी ने उससे मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने फोन कर अन्य लोगों को भी बुला लिया। उनके पुत्र की टांग और बाजू पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्ती हो गया। उसे अंदरूनी चोटें भी आई हैं।वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से शब्बीर पुत्र अली हसन, निवासी-ग्राम ढकरानी ने तहरीर दी है। बताया कि उसका पुत्र राहिल और भतीजा वसीम पुत्र नजीर जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहे थे। इस दौरान प्रवेज, तनवेज पुत्रगण सुबेदीन, हसनदीन पुत्र उमरदीन, फरीद पुत्र नूरदीन, निवासीगण-ग्राम ढकरानी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून अपने हाथों में लाठी-डंडे, पाठल लेकर उसके पुत्र और भतीजे को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके पुत्र और भतीजे दोनों के सिर में गंभीर चोंटे आई हैं। बताया कि भतीजे की पत्नी दिलशाना मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। जिससे दिलशाना को भी चोटें आई हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *