घुड़दौड़ी कॉलेज निदेशक और विभागाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने संस्थान के निदेशक और विभागाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें दोनों अफसरों पर महिला के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज में महिला का कमरा भी सील किया है।
पौड़ी की एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए सीओ की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम गठित की है। इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा ने बीती 25 मई को श्रीनगर के नैथाना झूला पुल से नदी में छलांग लगा दी थी और उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई थी।पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा के पति संदीप भट्ट ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में संस्थान के निदेशक डॉ वाई सिंह और विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग डॉ एके गौतम पर मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया गया है। पति संदीप भट्ट ने कहा कि उक्त दोंनों ही अफसरों के द्वारा उनकी पत्नी का मानसिक उत्पीड़न किया गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के दोनों अफसरों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए सीओ की अध्यक्षता में एक टीम भी बना दी गई है। जिसमें कोतवाली निरीक्षक पौड़ी सहित एसएसआई और एक महिला एसआई शामिल है। उधर, कॉलेज के निदेशक डॉ वाई सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।