विकासनगर। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसका निकाह 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हाशिम निवासी बुलाकीवाला के साथ हुआ था। निकाह में उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने एक लाख रुपये दिए थे। बताया कि निकाह के एक माह बाद ही पति समीर, सास जुल्फाना, ससुर हाशिम, ननद सनरीन उसे कम दहेज लाने के लिए ताने देने लगे। वह दहेज में चार पाहिया वाहन और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर वह उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। उसे पति ने दूसरे निकाह की धमकी दी। गर्भवती होने पर उसे डॉक्टर के पास नहीं ले गए। जब उसने पुत्र को जन्म दिया तो उसे उम्मीद हुई कि अब सब-कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इसके बाद भी उनका व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसके बाद उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।