चंद्रा जोशी आत्महत्या मामले में सास पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। 23 अप्रैल को चंद्रा जोशी आत्महत्या मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर सास के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोप था कि सास की प्रताड़ना का अडियो बनाकर डालने के बाद मृतका ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी हरीश जोशी ने बताया कि 2010 में बेटी का विवाह प्रीत विहार कलोनी आनंद बल्लभ जोशी के साथ ही। दामाद पेयजल निगम में सहायक अभियंता पद पर तैनात हैं। शादी के बाद सास हरूली देवी व ननद ने बेटी का मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। पति भी अपनी मां का साथ देता रहा। बेटी परिवार की इज्जत की खातिर सब कुछ सहती रही। 21 अप्रैल को खाना बनाते समय सास ने बेटी से मारपीट कर दी। इसका 23 अप्रैल को बेटी ने एक अडियो अपने भाई विनोद को भेजा। इसके बाद पता चला कि बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर सास पर मानसिक- शारीरिक उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सास हरुली देवी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।