प्रधान को धमकाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बागेश्वर। बास्ती के ग्राम प्रधान को धमकी देने वाले ग्रामीण के विरुद्घ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बास्ती के प्रधान केदार सिंह महर ने बीते गुरुवार को तहरीर दी। कहा कि जब से वह प्रधान बने हैं, तब से गांव का मधन सिंह उनसे रंजिश रखता है। मंदिर और धार्मिक आयोजन के दौरान बार-बार अपमानित करता है। उन्हें जाने से मारने और फंसाने की धमकी देता है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर आरोपी के विरुद्घ धारा 323 और 504 में मुकदमा पंजीत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।