मारपीट व छड़छाड़ के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। झनकईया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक युवक पर घर में घुसकर मारपीट और टेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। झनकईया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह काम के लिए घर से बाहर था। इस दौरान उसकी पत्नी घर में अकेली थी। एक युवक गुरुवार शाम उसके घर में घुस आया। आरोप है कि उसने पत्नी के साथ टेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की। मारपीट में उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी जीवन उर्फ अर्जुन चंद के विरुद्घ धारा 452, 354, 323, 506 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।