कुत्ते को लेकर हुए विवाद में मारपीट, परिवार पर केस दर्ज
हरिद्वार। कुत्ते को लेकर हुए विवाद में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक परिवार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में विनय कुमार निवासी गांव सीतापुर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक कुत्ते ने उसे काटने का प्रयास किया। जब वह उसके मालिक को कुत्ते को बांध कर रखने की बात कही तब वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि कुत्ते स्वामी रुपेश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसी दौरान पड़ोसी आकाश सैनी ने बीच बचाव करना चाहा तब तो रुपेश ने अपने बेटे प्रणव एवं प्रशांत के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि रुपेश, उसके बेटों एवं पत्नी सुनीता ने उसके घर में घुसकर उसके भाई राजा को बाहर खींच लिया। जिसके बाद उसके सिर पर लोहे की रड से हमला किया गया। हमले में बुरी तरह घायल उसके भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हयर सेंटर रैफर कर दिया। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि इस संबंध में कुत्ते स्वामी, उसके बेटों एवं पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।