शिक्षा विभाग के तत्कालीन सीईओ, डीईओ और पटल सहायक पर केस दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग पौड़ी में साल 2018 में सामने आए भ्रष्टाचार के एक मामले में शासन के निर्देश पर तत्कालीन सीईओ, डीईओ माध्यमिक व अशासकीय स्कूलों के पटल सहायक के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज हो गया है।
इस मामले में सोशल मीडिया में साल 2018 में वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें अफसर पैसे लेते नजर आ रहे थे। इस मामले में तब आशुतोष नेगी ने तहरीर दी थी और मामले की जांच की मांग की थी। 2018 में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे। इन कथित वीडियो में से एक में अफसर पैसे गिनते व जेब में रखते हुए नजर आए थे। इन वीडियो के वायरल हो जाने के बाद शिक्षा महकमे में भी हड़कंप मच गया था। हालांकि महकमे के उच्चाधिकारियों ने तब इस मामले में कुछ नहीं कहा था। पुलिस के मुताबिक क्योंकि मामला सरकारी अफसरों से जुड़ा हुआ था लिहाजा इसमें शासन की अनुमति लेनी जरूरी थी। कुछ दिनों पहले उत्तराखंड शासन ने पौड़ी जिले के साल 2018 में रहे तत्कालीन सीईओ, डीईओ व पटल सहायक पर मुकदमा दर्ज किए जाने के अनुमति दी थी। सचिव उत्तराखंड शासन रविनाथ रमन ने पुलिस महानिदेशक को पौड़ी जिले के तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव व पटल सहायक दिनेश गैरोला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को हरी झंडी दी। पौड़ी के कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि मामले में उक्त तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।