चम्पावत व्यापार संघ के अध्यक्ष के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
चम्पावत। चम्पावत व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। दबंगों ने हल्की कहासुनी के बाद व्यापार संघ पदाधिकारी पर हमला बोल दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उपचार के बाद उसे टुट्टी दे दी गई। पुलिस ने चम्पावत के पांच युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले व्यापार संघ के पदाधिकारी के परिचित हैं। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बाजार में ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।