धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। जिस टेंपो से हादसा हुआ, शातिरों ने उसे ही कटवाकर उसकी चेसिस और इंजन दूसरे टेंपो में लगवा दिया। हादसे में घायल युवक के पिता ने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने अब दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। भूतबंगला निवासी सलीम अहमद ने बताया कि 29 जनवरी 2013 को उनका बेटा मोबिन अपनी सुसराल बिलासपुर जा रहा था। इस दौरान टेंपो संख्या यूके-06टीए-1496 की टक्कर से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना का मुकदमा बिलासपुर थाने में पंजीत है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सलीम के अनुसार एक्सीडेंटल क्लेम की जांच आई तो पता चला कि जिस टेंपो से एक्सीडेंट हुआ है, उसे भूतबंगला के रहने वाले परवेज कुरैशी और इरफान ने कटवा दिया है। यही नहीं, इस टेंपो की चेसिस और इंजन दूसरे टेंपो में लगा दिये गये, जो जांच के दौरान पकड़े जाने पर रुद्रपुर कोतवाली में खड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि परवेज और इरफान गैंग बनाकर वाहनों की चोरी करवाते हैं और उनका इंजन व चेसिस नंबरों की हेराफेरी करते हैं। जब मामले की जांच शुरू हुई तो आरोपी परवेज पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। सलीम का यह भी आरोप है कि दोनों आरोपियों ने शुभम सरीन नाम के एक युवक को उनके पास भेजा और मामला निपटाने के लिए पांच लाख रुपये देने की कोशिश की। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। आरोप था कि इस संबंध में कई बार एसएसपी व कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने परवेज कुरैशी और इरफान के विरुद्घ धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।